पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें हिंदी अखबार ने विराट कोहली के जन्मदिन पर उनकी बधाई का गलत अनुवाद किया है। हरभजन ने लिखा था, "'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर' को....जन्मदिन की बधाई" जिसे अखबार ने लिखा, "हरभजन ने कोहली को दूसरी मां कहा।" युवराज सिंह ने 'खुशी के आंसू' वाले इमोजी से प्रतिक्रिया दी है।
खेल
कोहली के जन्मदिन पर हरभजन के बधाई ट्वीट का हिंदी अखबार ने किया गलत अनुवाद

- 31 Dec 2021