Highlights

खेल

कोहली ने विकलांग फैन को गिफ्ट की टी-शर्ट

  • 08 Mar 2022

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का चंडीगढ़ में टीम होटल के बाहर विकलांग फैन धर्मवीर पाल को टी-शर्ट गिफ्ट करने का वीडियो वायरल हो गया है। मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले कोहली को बस में चढ़ने से पहले टी-शर्ट गिफ्ट करते देखा गया। धर्मवीर बतौर दर्शक भारत के कई मैचों में शिरकत करने के लिए जाने जाते हैं।