Highlights

DGR विशेष

कई क्षेत्र के शौचालयों में गंदगी हैं, जो उड़ाते है स्वच्छता में नंबर वन इन्दौर की धज्जियां

  • 19 Oct 2021

शौचालयों की देखरेख करने वाले कर्मचारी सफ़ाई के लिये बोलने पर कहते हैं जहां शिकायत करना कर दो!
इन्दौर। देश मे स्वच्छता के मामले में  इन्दौर का डंका बजा हुआ है,ये शहर की पूरी जनता के लिये गर्व की बात है। परन्तु शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां,की कलोनियो और बस्तियों मे जगह जगह गंदगी भरी पड़ी है,ड्रेनेज का पानी सडकों में बह रहा है।कई स्थानों मे तो लोग के घर नल मे ड्रेनेज मिला पानी आता है,जो लोगो के स्वास्थ्य के लिये।हानिकारक है।
ऐसे ही अगर शहर के शौचालयों की बात करे तो,लगभग पूरे शहर के शौचालय गंदगी भरे होते है।और जब एक आम नागरिक वहां रह रहे कर्मचारी से सफ़ाई की बात करे तो,उनका कहना होता है चाहे जहाँ शिकायत करना हो कर दो।मतलब कि  इन लोगो को किसी अधिकारी का डर नही होता।ये अपनी मनमानी ही करते रहते है,जिसकी वजह से शहर की जनता को गंदगी भरे शौचालयों मे मजबूरी में जाना पड़ता है। कई शौचालय मे नल टुटे होते है,और ठेकेदार साहब ने तो छोटे छोटे टॉयलेट बनाकर बस खानपूर्ती की है।सम्बंधित अधिकारी भी कभी जाकर झाकते नही,जिसकी वजह से शौचालयों के हालात ऐसे हैं साथ ही कर्मचारियो के हौसले बुलंद है। कभी निरिक्षण करे तो समझ आये कैसे हालात है शहर के शौचालयों के।अब देखना ये है कि जिस इन्दौर शहर की स्वच्छता का डंका पूरे देश मे बजता है।वहाँ के।शौचालयों पर सम्बंधित आला अधिकारी ध्यान दे पायेंगे।