कॉमेडियन-ऐक्ट्रेस भारती सिंह ने अपना वज़न घटाने को लेकर कहा है, "फैट से फिट होने के मेरे ट्रांसफॉर्मेशन पर...किसी को विश्वास नहीं हुआ...मज़ेदार बात यह है कि कई लोगों ने सोचा कि वज़न घटाने के लिए मैंने कोई सर्जरी करवाई है।" बकौल भारती, "फिट होने से मुझे गर्भधारण करने में मदद मिली...हम दोनों (लेखक-पति हर्ष लिंबाचिया) माता-पिता बनना चाहते थे।"
मनोरंजन
कई लोगों को लगा कि मैंने वज़न घटाने की सर्जरी करवाई है: भारती
- 18 Jan 2022