Highlights

कानपुर

कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई, कान का पर्दा फटा, शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

  • 13 Feb 2024

कानपुर. कानपुर के सेंट अलॉयसियस स्कूल (St. Aloysius School) में कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि कंप्यूटर टीचर ने गुस्से में छात्र को थप्पड़ मार दिया, जिसके कारण उसके कान का पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया. छात्र के जबड़े में भी सूजन आ गई है. छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गुस्साए परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 
दरअसल, मोहम्मद फैसल अकील बेकनगंज के दादा मियां इलाके में रहते हैं. वह पेशे से व्यापारी है. उन्होंने बताया- "मेरा बेटा अब्दुल्ला फैसल (11) सेंट एलॉयसियस स्कूल, कैंट में पढ़ता है. वह हर दिन की तरह 12 फरवरी को स्कूल गया था. विक्रांत थॉमस उसे कंप्यूटर पढ़ाता है. घटना वाले दिन वह उसकी पढ़ाई से नाराज हो गया और उसे बुरी तरह डांटा. फिर इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया और खून बहने लगा."  
छात्र के पिता ने आगे कहा कि इतना ही नहीं पिटाई के कारण मेरे बेटे का जबड़ा भी सूज गया. जब वह घर पहुंचा तो उसकी हालत देखकर हम लोग उसे सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे .डॉक्टर ने बताया कि कान का पर्दा फट गया है और गंभीर चोट है. साथ ही पिटाई से जबड़े में सूजन आ गई है. इस वजह से बच्चा कुछ भी खा-पी नहीं पा रहा है.
मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार को छात्र व अन्य बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल का घेराव किया. मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर विक्रांत थॉमस को निलंबित कर दिया. 
उधर, बच्चे के पिता मोहम्मद फैसल अकील ने आरोपी टीचर के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद उसके खिलाफ मारपीट, धमकी, अंग-भंग करने समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. 
साभार आज तक