इंदौर। राऊ पुलिस ने कच्ची शराब के ठिये पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की। पुलिस ने करीब 44 लीटर शराब जब्त की।राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि क्षेत्र के अलग अलग जगह अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी इस पर पुलिस टीमें बनाकर रंगवासा क्षेत्र एंव नेहरू नगर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले ठियों पर दबिश देकर वहां से 44 लीटर शराब जब्त की गई। पूर्व में भी कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दंपत्ति और उसकी बहू को भी गिर तार किया गया था।
111111111111111111
घूरने की बात पर चाकू मारा
इंदौर। एरोड्रम इलाके में घूरने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने 15 साल के नाबालिग पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक विवाद विजयश्रीनगर में तेजाजी मंदिर के पास हुआ। घायल का नाम प्रिंस पिता गणेश राठौड़(15) है। उसकी रिपोर्ट पर कान्हा उर्फ किंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि घूरने की बात को लेकर आरोपी ने फरियादी को गालियां दी। गाली देने से मना करने पर आरोपी ने चाकू से वार कर दिया जो कंधे पर लगा और खून निकलने लगा। जान से मारने की धमकी भी दी।
11111111111111111
विवाद में हमला
इंदौर। गांधीनगर क्षेत्र में पानी भरने के विवाद में आरोपी ने एक महिला पर पाइप से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी उषा पति कमलेश चौहान(50) निवासी एमवायएच मल्टी की रिपोर्ट पर आरोपी मोह मद इकबाल पर केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि मैं मल्टी के नीचे बनी पानी की टंकी से पानी लेने गई थी। वहां मेरे घर के सामने रहने वाला मोह मद इकबाल भी पानी भर रहा था। मैंने बोला कि भाईया मेरी तबीयत ठीक नहीं है मुझे एक मटका पानी जल्दी भर लेने दो। इस पर उसने गालियां दी और प्लास्टिक पाइप से मारपीट की। इससे हाथ और सिर में चोट लगी।
इंदौर
कच्ची शराब के ठियों पर पुलिस की दबिश
- 05 Oct 2024