Highlights

दिल्ली

कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मना सकते हैं पीएम मोदी

  • 31 Oct 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली का त्योहार मना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं. पीएम बनने के बाद यह पहली बार होगा, जब वे गुजरात में जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे. इससे पहले, जब मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में लौह परुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे कच्छ जाएंगे, जहां वे जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, पहले भी कई बार पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के संग नजर आ चुके हैं. पिछले साल (2023) में पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिवाली का पर्व मनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचेंगे. वहां पर वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाएंगे. बता दें, इससे पहले, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मेघना स्टेडियम में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया और उनके साथ डिनर भी किया.
साभार आजतक