इंदौर। कचरा फेलने को लेकर आस-पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर टूटे कांच से हमला कर दिया।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि विवाद शनिवार को नगीन नगर में हुआ। रेखा पति कमल चौहान की रिपोर्ट पर पड़ोसी परिवार के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैंने पड़ोसी युवती को कचरा फैलाने से मना किया तो वह गालियां देने लगी। जब गालियां देने से मना किया तो वह आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की। मेरी बेटी पूजा बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी की परिचित दो महिलाएं भी आ गईं और हमें पीटा। मारपीट के दौरान दुर्गा ने कांच के टुकड़े से मुझे व बेटी के चेहरे पर वार कर घायल कर दिया। उधर, दूसरी ओर से भारती की रिपोर्ट पर दो महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि तू रोज-रोज पानी और कचरा ?यों फैलाती है, यह कचरा और पानी मेरे कमरे में आता है। इसी को लेकर गाली-गलौज की और तवे से हमलाकर दिया। थोडी देर बाद ही मेरी मौसी की लडकियां आईं और बीच-बचाव किया तो उन्हें भी हाथ-थप्पड़ से मारपीट की और भवानी पर टूटे कांच से हमला कर घायल कर दिया।
इंदौर
कचरा फैलने को लेकर झगड़ा, महिलाओं में मारपीट
- 18 Sep 2023