Highlights

इंदौर

कचरा बर्दाश्त नहीं होगा सफाई दरोगा के वेतन रोके

  • 26 Mar 2022

नागरिक भी कचरा हल्ला गाड़ी में ही डालें
इंदौर। शहर में कुछ लोग कचरा फैला रहे हैं इन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चालानी कार्यवाही की जाएगी। सफाई दरोगा का वेतन रोका जाने लगा है। नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने आज सुबह जूनी इंदौर क्षेत्र में अपना दौरा प्रारंभ किया। उन्होंने सुयोग अस्पताल के पास सीवर पाइप लाइन का आधा आधूरा काम देखा और जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। वार्ड 62 में कचरा मिलने पर सफाई दरोगा और सहायक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। झोन 16 व्यास पुल विद्याधाम, कालानी नगर, साठ फुट चौड़ा रोड, एअरपोर्ट एरिया, अंबिकापुरी, अंबिकापुरी एक्सटेंशन की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर साथ में चल रहे अफसरों को कार्यवाही के निर्देश दिए। उनके साथ अपर कमिश्नर संदीप सोनी भी थे। शहर में जगह जगह कचरा फैलाने वालों पर भी अब कड़ी कार्रवाही की जाएगी। शहर में कचरा फैलाने वालों का जुमार्ना स्पॉट फाइन किया जाएगा।