Highlights

इंदौर

कचरे में लगी आग, दुकानों तक पहुंची

  • 18 Apr 2023

इंदौर। आरएनटी मार्ग पर स्टेट बैंक विश्वविद्यालय प्रांगण  के परिसर में फेले सूखे पत्तों में लगी आग पास में लगी दुकानों की छत पर आग पहुंची । सूचना मिलते ही फायर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो यह आग दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती।