Highlights

इंदौर

कट लगने के विवाद में जानलेवा हमला, बचाने आए साथी भी किए चाकू से वार

  • 11 Mar 2022

इंदौर। सिटी बस चालक का मैजिक चालक से कट मारने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते मैजिक चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसका साथी बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी चाकू मार दिए।
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि घटना यशवंत निवास रोड पर डीपी ज्वेलर्स के सामने हुई। दीपक पिता कैलाश नरवरिया निवासी चित्रानगर और असलम पिता रसीद खान निवासी खजराना इस हमले मेें घायल हुए हैं। दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुसिल ने मैजिक एमपी09 टी 4966 के चालक मनीष व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोपहर में दीपक बस लेकर जा रहा था, तभी मनीष ने उसकी बस रोक ली।  दीपक ने बस रोकी और नीचे उतरा तो मनीष कट मारने की बात को लेकर उससे विवाद करने लगा। इस दौरान उसके साथी भी आ गए। वहीं दीपक का साथ देते हुए असलम भी बीच बचाव करने लगा। इसी बीच मनीष और उसके साथियों ने चाकू से दीपक पर हमला कर दिया। पेट और पीठ पर वार होने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। वहीं इस झगड़े में असलम पर भी चाकू से हमला किया गया।