जम्मू। कटड़ा के नौमाई और जम्मू के शास्त्री नगर व नरवाल में हुए धमाकों का मास्टरमाइंड रियासी जिले के गुलाबगढ़ के गांव बरनसाल का रहने वाला मोहम्मद आरिफ शेख निकला। आरिफ सरकारी शिक्षक है। जम्मू शहर के नरवाल में 12 दिन पहले हुए दो धमाकों के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज की थी। जांच में आरिफ के संलिप्त होने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने उसे गुलाबगढ़ बरनसाल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
जम्मू में हुई पूछताछ में आरिफ ने आतंकी हमलों में अपना हाथ होने की बात को कबूल कर लिया है। आतंकी हमलों का जिम्मेदार आरिफ मिडिल स्कूल फगिहाला में वर्ष 2010 में बतौर रहबरे शिक्षक के रूप में भर्ती हुआ था। वर्ष 2015-16 में पांच वर्ष बाद उसने स्थायी शिक्षक के रूप में अपनी नौकरी को शुरू किया।
बरनसाल निवासी गुलामदीन शेख के चार बेटों और चार बेटियों में दूसरे नंबर के बेटे आरिफ का तीन वर्ष का बेटा भी है। मकान के रूप में उसके पास चार कच्चे कमरे और लॉबी है। वाहन के रूप में आरिफ ने आल्टो कार ले रखी है। बताया जाता है कि आरिफ अक्सर स्कूल से काम का बहाना लगाकर जम्मू आता जाता रहता था।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
कटड़ा और जम्मू में हुए धमाकों का मास्टरमाइंड निकला सरकारी शिक्षक
- 03 Feb 2023