Highlights

देश / विदेश

कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिरी, कम-से-कम 10 की मौत

  • 30 May 2023

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक भीषण हादसा हो गया। अमृतसर से कटरा जा रही बास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू डीसी ने यह जानकारी दी है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव का काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके में बस एक पुल से गिर गई। यह जगह जम्मू से लगभग 35 किलोमीटर और कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है।  दुर्घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि इस बस में क्या माता वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु सवार थे? हालांकि बस की स्थिति देखकर लगता है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और लोगों को निकालने का काम शुरू किया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान