कठुआ. जम्मू कश्मीर के कठुआ में में हीरानगर हिरासत केंद्र में रखे गए रोहिंग्या मुस्लिमों ने मंगलवार को रिहाई की मांग को लेकर जमकर उत्पाद मचाया. इस दौरान रोहिंग्याओं ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया. इतना ही नहीं रोहिंग्याओं ने हिरासत केंद्र में एक सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाने की भी कोशिश की. हालांकि, बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर स्थिति काबू में पाई गई. इस दौरान उपद्रवियों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी.
हालांकि, एक सीनियर पुलिस अफसर ने इसे समान्य बताया. उन्होंने कहा, रोहिंग्या रिहाई के लिए पिछले 1 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. 5 मार्च 2021 को हीरानगर उप जेल को अवैध प्रवासियों को कैद करने के लिए हिरासत केंद्र बनाया गया था. इसमें अभी 271 रोहिंग्या बंद हैं. इनमें से 74 महिलाएं और 70 बच्चे भी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह हिरासत केंद्र में एक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद रोहिंग्याओं ने प्रदर्शन शुरू किया. हालांकि, रोहिंग्याओं को उग्र होता देख, मौके पर तुरंत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और हालत पर काबू पाया गया. अभी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
साभार आज तक
देश / विदेश
कठुआ में सुरक्षाकर्मियों पर रोहिंग्या मुस्लिमों ने किया पथराव
- 19 Jul 2023