इंदौर। कनेश्वरी ग्रांउड में चल रही धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनने दतिया से व्यापारी का परिवार इंदौर पहुंचा। अलसुबह कथा स्थल पर नही जाने देने से जीजा की अस्थायी कटलरी की दुकान में सो गए। इस दौरान पर्स में रखे मां ओर दो बहनों के आभषूण बदमाश चुराकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हीरानगर पुलिस ने रोहित सोनी निवासी बडौनी दतिया की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। रोहित ने बताया कि वह बड़ोनी में कास्टमेंटिक्स की शॉप संचालित करते है। मां उमादेवी ओर बहन उमा और रागिनी ने धीरेन्द्र शास्त्री की कथा इंदौर में होने के चलते यहां उनके दर्शन की बात कही। इस पर सभी को लेकर वह इंदौर आया। सुबह साढ़े पांच बजे का समय था। दिनभर थकने के बाद रात में बहन ओर मां को लेकर जीजा की अस्थायी कटलरी की दुकान पर ही सो गए। जो कथा स्थल के पास मदन महल रोड़ पर लगी थी। इस दौरान तीनों ने अपने जेवर उतारे ओर बहन बीना सोनी के पर्स में रख दिए। बाद में सुबह 4 बजे नींद खुली तो पर्स गायब था। उसमें एक सोने की चैन,दो सोने की अंगूठी,कान के टॉप्स,एक मोबाइल नही था।
इंदौर
कथा में सोने के आभूषण ओर मोबाइल ले गए बदमाश
- 03 May 2024