नई दिल्ली. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 9 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कनाडा पुलिस ने इसे हेट क्राइम बताते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार के मुस्लिम होने की वजह से इरादतन उन्हें ट्रक से कुचला. ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार शाम को 'सिटी ऑफ द लंदन' इलाके में हुई. ये जगह टोरंटो से 200 किलोमीटर दूर है.
कनाडा मीडिया ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की शामिल है. इनमें एक महिला की उम्र 77, दूसरी महिला की उम्र 44 साल और पुरुष की उम्र 46 साल बताई गई है. वहीं लड़की 15 साल की थी. नौ साल का एक लड़का भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित मुस्लिम परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
कनाडा में मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचला
- 08 Jun 2021