Highlights

उत्तर-प्रदेश

कन्नौज में पुलिस टीम पर फायरिंग में सिपाही की मौत

  • 26 Dec 2023

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया . दबंगों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग झोंक दी. इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी को गोली लग गई. आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया.  वहीं, इस वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद वे भाग रहे थे.  
साभार आज तक