जैसलमेर। जैसलमेर में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जैसलमेर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए देवीलाल, कनिष्ठ लिपिक, उपायुक्त उपनिवेशन नाचना जिला जैसलमेर और चेलुराम (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जैसलमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे पुत्रों और पुत्री के नाम उपायुक्त उपनिवेशन नाचना द्वारा आवंटित स्माल पेंच, मीडियम पेंच भूमि को खारिज नहीं करने और दावा नोटिस की नकल प्रति देने की एवज में देवीलाल, कनिष्ठ लिपिक, उपायुक्त उपनिवेशन नाचना जिला जैसलमेर द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस संग्राम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का वेरिफिकेशन किया गया, जिसके बाद मंगलवार को टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए देवीलाल पुत्र भंवरलाल निवासी तिलक नगर पुलिस थाना जयनारायण व्यास जिला बीाकनेर हाल कनिष्ठ लिपिक, उपायुक्त उपनिवेशन नाचना जिला जैसलमेर और चेलुराम पुत्र पदमाराम निवासी मेघवालों का मोहल्ला नाचना पुलिस थाना नाचना (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से चार हजार रुपये रिश्वत राशि हाथों गिरफ्तार किया गया है।
साभार अमर उजाला
जैसलमेर
कनिष्ठ लिपिक और दलाल चार हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- 23 Aug 2023