Highlights

खेल

कप्तान विराट कोहली के सुपरमैन कैच ने लूटी महफिलें

  • 25 Sep 2021

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच आईपीएल 2021 के 35वें मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर खतरनाक दिख रहे सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की पारी समाप्त कर दी, साथ ही टीम को पहला विकेट दिलाने में भी मदद की। ऋतुराज उस समय 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे थे और चार चौके और एक शानदार छक्का जड़ चुके थे। यहां गेंद विराट के आगे गिर रही थी, लेकिन उन्होंने शानदार डाइव लगाई और सुपरमैन अंदाज में कैच को लपका। यह कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।