Highlights

मनोरंजन

कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन ने की सुसाइड करने की कोशिश

  • 14 Jun 2023

कॉमेडियन और जूनियर एक्टर तीर्थानंद राव ने सुसाइड करने की कोशिश की। 'द कपिल शर्मा शो' में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का किरदार निभाने वाले तीर्थानंद राव बीते दिन फेसबुक पर लाइव आए और अपनी इस हालत का जिम्मेदार एक महिला को बताते हुए फिनाइल पी लिया। हालांकि, अच्छी बात यह है कि उनकी जान बच गई। दरअसल, उन्हें फिनाइल पिता देख उनके किसी सोशल मीडिया दोस्त ने नजदीकी थाने पर कॉल कर दिया था।
कॉल के आते ही पुलिस एक्शन में आई और एक्टर के घर पहुंचकर उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गई। आजतक को दिए इंटरव्यू में हवलदार मोरे ने बताया कि कॉल के आने के बाद वे लोग सीधे मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला था और एक कुत्ता कमरे में मौजूद था। वे अंदर गए और देखा कि तीर्थानंद आधी बेहोशी की हालत में पड़े थे। वे तुरंत तीर्थानंद को अस्पताल लेकर गए।
तीर्थानंद ने फेसबुक लाइव के दौरान इस बात का दावा किया कि उन्हें एक महिला ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, 'कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी। मुलाकात के बाद हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। हम रिलेशनशिप में आए और लिव इन में रहने लगे। कुछ समय बाद मुझे पता चला कि वह महिला एक प्रॉस्टीट्यूट है। मैंने जैसे-तैसे उससे पीछा छुड़वाने की कोशिश की। लेकिन, वह मुझे डराने धमकाने लगी। उसने मुझपर केस भी कर दिया। इस केस के चलते मैं अपने ही घर से भागता फिर रहा हूं। फुटपाथ पर सोने पर मजबूर हो गया हूं। यही वजह है कि मैं खुद को खत्म करना चाहता हूं।' इतना ही नहीं, तीर्थानंद ने यह भी दावा किया कि वह उस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में डूबे हुए हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान