Highlights

इंदौर

कब्जों और अव्यवस्था के कारण छावनी मंडी में गेहूं की आवक घटी

  • 16 Mar 2022

इंदौर। सोमवार को छावनी अनाज मंडी में गेहूं की जोरदार आवक के बाद मंगलवार को आवक कमजोर पड़ गई। मंगलवार को मंडी में करीब 10 हजार बोरी गेहूं पहुंचा। एक दिन पहले 20 हजार बोरी गेहूं आया था। लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में करीब सात-आठ हजार बोरी गेहूं की आवक हुई। छावनी मंडी में गेहूं की आवक कम पडऩे के पीछे मंडी की अव्यवस्थाओं को कारोबारी वजह मान रहे हैं। दरअसल सोमवार को मंडी के गेट से लेकर बाहर तक लंबा जाम लगा था। मंगलवार को मंडी के बाहर तो जाम नहीं लगा लेकिन मंडी के भीतर सड़क पर व्यापारियों के कब्जे ने माल लाने और ले जाने वालों को खासा परेशान किया।
सोमवार की गेहूं की आवक इस सीजन में सबसे ज्यादा थी। होली के नजदीक आने और धूप चटख होने के साथ गेहूं की आवक बढऩे की उम्मीद की जाती है। इसके उलट एक दिन में ही आवक आधी होना कारोबारियों को परेशान कर रहा है। इंदौर के उलट आसपास के छोटे शहरों की मंडियों में गेहूं की आवक मंगलवार को बेहतर दिखी। रतलाम में आवक करीब 50 हजार बोरी, उज्जैन में भी 20 से 25 हजार बोरी, देवास में करीब 20 हजार बोरी और आष्टा में 25 हजार बोरी की रही।
मंडी समिति करे खास व्यवस्था
मंडी के कारोबारी मांग कर रहे हैं कि मंडी समिति को सीजन के दौरान खास व्यवस्थाएं करनी चाहिए। मंडी के गेट पर वाहनों की आवजाही के लिए व्यवस्थित व अलग-अलग कतारों के लिए गार्ड व कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। मंडी के गेट के पास लगा कांटा भी हटाया जाना चाहिए। ऐसे कारोबारियों को भी रोकना चाहिए जो मंडी के किसानी प्लेटफार्म और सड़कों पर माल रखकर कब्जा कर रहे हैं। जबकि माल उन्हें तुरंत गोदामों में पहुंचाना चाहिए।