इंदौर। राजबाड़ा व उसके आसपास के बाजारों में ठेकेदारी प्रथा के तहत ठिये किराए पर देकर कब्जा करने के मामले में शुक्रवार दोपहर कलेक्टर मनीषसिंह ने गोपाल मंदिर, राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में पैदल घूमकर दौरा किया और मैदानी स्थिति जानी। इस दौरान सड़कों पर निगम की सख्ती के चलते न ठियों पर कब्जा था और न ही फेरी या ठेलेवाले थे। कलेक्टर ने बड़े दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि सड़क पैदल चलने वालों के लिए है। इस पर किसी ने भी कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिर चाहे वह फुटपाथी व्यवसायी हो या व्यापारी। जिन लोगों ने भी कब्जा कर दुकानें आगे बढ़ा ली है वे शटर तक ही कारोबार करें।
कलेक्टर के साथ एडीएम पवन जैन, निगम डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल, एएसपी राजेश व्यास व अन्य अधिकारी थे। कलेक्टर ने गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, निहालपुरा, जबरेश्वर महादेव मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर पैदल चलने वालों को परेशानी नहीं होनी चाहिए खासकर महिलाओं को। यहां इस प्रकार से स्थिति बनती है कि महिलाएं निकल नहीं पाती, अब वैसा नहीं होगा। सड़क पर व्यवसाय नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे खुद के व स्टाफ के वाहन पार्किंग में रखें। ग्राहकों के वाहनों के मामले में एएसपी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कई दुकानदारों ने भी दुकानों के आगे पाइप लगाकर आगे बढ़ा लिए हैं वे तुरंत हटवा लें। ठेले वालों व फेरी वालों के लिए अलग से हॉकर्स जोन बनाया जाएगा।
15 दिनों के लिए सील कर दी जाएगीं दुकानें
इस दौरान एडीएम पवन जैन व डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य व्यापारियों से बात की। अधिकारियों ने कहा कि कई दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर रखा है जिन्हें चिन्हित किया गया है। एसोसिएशन उन्हें समझाइश देकर हटा लें अन्यथा निगम जल्द ही सख्ती के साथ हटाएगा। मामले में अधिकारियों ने व्यापारियों को शनिवार को चर्चा के लिए बुलाया है। एडीएम पवन जैन ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण-कब्जा करने वाले दुकानदारों की दुकानें 15 दिनों के लिए सील होगीं। इसके साथ ही गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई भी होगी। खास बात यह कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश होने के कारण बाजारों में निगम की रिमूवल की एक भी गाड़ी नहीं थी लेकिन पूर्व की सख्ती के चलते सारी सड़कें खुली थी और लोगों को भी काफी सुविधा रही।
उधर, शुक्रवार शाम इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी डीआईजी मनीष कपूरिया से मिले और एक आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा तख्तियों पर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन के नाम लेकर विरोध किया गया था। ये लोग निजी तौर पर उन्हें व व्यापारियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैन के जान-माल व परिवार को खतरा हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। डीआईजी ने उन्हें आश्वस्त किया है।
इंदौर
कब्जा करने वालों की 15 दिन के लिए दुकानें होंगी सील
- 11 Sep 2021