Highlights

गुना

कब्जा करने से रोका तो किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाया

  • 02 Feb 2024

गुना। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के करोंदगांव में एक किसान के ऊपर कथिततौर पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामलासामने आया। घायल किसान कोअस्पताल में दाखिल कराया गया।किसान का आरोप है कि दबंगकिसान उनकी जमीन पर कब्जाकरने की कोशिश कर रहे थे। जबउसने उन्हें रोका तो उन्होंने जान सेमारने की कोशिश की। किसान घूमनसिंह कुशवाह का आरोप है कि वहअपने परिजनों के साथ खेत में पानीदे रहे थे। इसी दौरान गांव में ही रहनेवाले सीताराम धाकड़ और मनीषधाकड़ मौके पर आकर विवाद करनेलगे। दोनों अपने ट्रैक्टर से घूमनसिंह कुचलने का प्रयास किया,जिसकी चपेट में आने से घूमन कोचोटें आई हैं। आरोप है कि मनीषधाकड़ ने घूमन के साथ लाठी सेमारपीट भी की है। बताया जा रहा हैकि घूमन सिंह कुशवाह केआधिपत्य और स्वामित्व की करीब8 बीघा जमीन पर दबंग कब्जाकरना चाहते हैं।