Highlights

इंदौर

कब्जे हटाने के बाद निगम ने किये रास्ते साफ, नंदलालपुरा, इतवारिया बाजार और पालदा में ट्रकों से खाली कराया माल

  • 05 Feb 2022

इंदौर। नगर निगम की टीम ने इंदौर में दिनभर रिमूव्हल की कार्यवाही की। जिसमें नंदलालपुरा, इतवारिया बाजार और पालदा इलाके में मंडी में बने अस्थायी शेड को हटाया गया। इस दौरान निगम ने 10 ट्रक माल जब्त कर उसे निगम में पहुंचाया।
कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बेहतर यातायात ओर स्मार्ट सिटी में मंडी में अस्थाई निर्माण व अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए थे। गुरूवार को जोन 12 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में के तहत 25 से अधिक कच्चे व पक्के अतिक्रमण हटाए। ये अतिक्रमण एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा रोड पर फैले थे। इनके हटने से सड़क 15 फीट से अधिक चौड़ी हो सकेगी। निगम अधिकारियों ने यहां से 20 ठेले जब्त किए। पांच ट्रक से अधिक सामान हटाते हुए रोड पर आवागमन के लिए जगह बनाई।
सड़क से चार ट्रक माल हटाकर ट्रैफिक क्लीयर किया -
जोन 2 में राजमोहल्ला इतवारिया बाजार क्षेत्र में पार्किंग और मंदिर कॉम्प्लेक्स में सब्जी बेचने वाले सामान रखकर कब्जा किया था। जिसमें निगम ने 20 से अधिक सब्जी विक्रेता का कब्जा हटाते हुए 4 ट्रक से माल जब्त कर यहां पार्किंग को क्लीयर किया गया।
पालदा नाके से 25 से अधिक शेड हटाए
जोन 19 के पालदा नाके से नायता मुंडला तक सड़क किनारे अवैध तरीके ट्रैफिक को रोकने वाले 25 से अधिक कच्चे-पक्के शेड को निगम रिमूवल टीम ने हटाया। यहां से एक ट्रक से सामान जब्त कर ट्रैफिक को फ्री करवाया गया।