Highlights

गुना

कबड्डी का नेशनल प्लेयर निकला तस्कर, 5 पिस्टल के साथ  गिरफ्तार, बुरहानपुर से लाया था हथियार

  • 21 Oct 2021

गुना। गुना में अवैध हथियारों की तस्करी में पुलिस ने कबड्?डी के नेशनल प्लेयर को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य 3 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टल मिली हैं। पकड़ा गया रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली टीम से खेला था। आरोपी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि गुना की ओर से तीन-चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर क्रेटा कार से शिवपुरी तरफ निकले हैं। टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। यहां कुछ देर बाद उक्त कार के पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया।
कार में सवार 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक (33) रिंकू जाट (22), आमिर खान (26) और महेन्द्र रावत (47) बताए। तलाशी में आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं। पुलिस ने पिस्टल और कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं। इन्होंने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है। उसकी तलाश के लिए भी पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।
प्रो कबड्डी का खिलाड़ी है आरोपी
रिंकू जाट पहले बंगाल वॉरियर्स की तरफ से भी खेल चुका है। वह कबड्डी में डिफेंडर के रूप में खेलता है। आरोपी महेन्द्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 10 कट्टे व राउंड बरामद किए गए थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।