Highlights

खेल

कभी नहीं सोचा था कि डे-नाइट टेस्ट खेलूंगी : स्मृति मंधाना

  • 27 May 2021

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कभी डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। बता दें कि भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक पर्थ के वाका मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे पर टीम को सीमित ओवरों की श्रृंखला भी खेलनी है।
मंधाना ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, 'सच कहूं तो जब मैं पुरुषों के डे-नाइट टेस्ट देखती थी तो मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि इस पल का अनुभव कर पाऊंगी। इस समय 'मैं' कहना गलत होगा, मैंने सोचा नहीं था कि भारतीय (महिला) टीम इसका अनुभव कर पाएगी। जब इसकी घोषणा हुई तो मुझे काफी खुशी हुई।'
गुलाबी गेंद (डे-नाइट टेस्ट) की यह भिड़ंत 2006 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम पहली बार चार दिवसीय (महिला टेस्ट) मैच खेलेगी। यह इस साल उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा। टीम को इससे पहले जून में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में एक टेस्ट खेलना है। मंधाना ने कहा, 'मुझे अपना पहला डे-नाइट वन-डे और टी-20 मैच भी याद है। मैं बहुत उत्साहित थी, एक छोटे बच्चे की तरह। मैं सोच रही थी 'वाह, हम एक डे-नाइट का मैच खेल पाएंगे।'
credit- अमर उजाला