Highlights

मनोरंजन

कभी भी व्यापार के लिए दवाइयां नहीं खरीदीं,  सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रखा अपना पक्ष

  • 30 Jun 2021

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार को कोविड-19 की दवा पहुंचाने के संबंध में स्थानीय कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दिकी और अभिनेता सोनू सूद की भूमिका की जांच करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि वह इस बात का पता लगाएं कि कोरोना की दवाई इनके पास कैसे उपलब्ध हुई। अब इस मामले में सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की है कि कुछ लोग उनका नाम खराब करने की नीयत से उनके खिलाफ काम कर रहे हैं।
चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस गिरीश कुलकर्णी की बेंच ने पीआईएल पर सुनवाई की। सोनू के वकील मिलन देसाई ने बताया कि अभिनेता ने मामले की सुनवाई में हस्तक्षेप के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम उनको सुनेंगे।
सोनू की अर्जी के मुताबिक, 'अभिनेता ने कभी भी व्यापार के लिए दवाइयां नहीं खरीदीं। उन्होंने सिर्फ मरीजों को फामेर्सी का रास्ता बताया जहां दवा उपलब्ध हो। पुणे के फिल्म निमार्ता नीलेश नवलखा ने सच जानने की कोशिश नहीं की और झूठे, निराधार आरोप लगा दिए।'