Highlights

इंदौर

कम जगह के चलते रोज हो रही वाहन टकराने की घटनाएं

  • 03 Feb 2022

गाड़ी अड्डा ब्रिज की थाने के पीछे वाली भुजा खतरनाक
इंदौर। शहर के लोहामंडी समेत नवलखा व जूनी इंदौर के कई इलाकों को जोडऩे के उद्देश्य से गाड़ी अड्डा ब्रिज का निर्माण किया गया था। हालाकि ब्रिज निर्माण के समय से ही इसकी डिजाइन को लेकर विवाद और सवाल उठते रहे लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुल को मनमाने तरीके से सर्पाकार स्थिति में बना दिया जिससे वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं रावजी बाजार थाने के पीछे इसकी भुजा को बिना पूर्व व्यवस्था के उतार दिया गया जिससे आने वाले वाहन सीधे उतर रहे हैं और सामने कम जगह के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।
गाड़ी अड्डा ब्रिज की तीसरी भुजा का काम अभी अधर में ही अटका हुआ है जबकि पहले बनी भुजाओं से लोग रिक्स लेकर आना-जाना कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ पुल पर चढऩे वाले बल्कि थाने से जबरन कॉलोनी की ओर जाने वालों को भी दिक्कतें हो रही है। पुल की ऊंचाई जाने से उतरने वाले वाहन तेज गति से उतरते हैं और सामने मुख्य मार्ग की जगह कम होने से अक्सर टकराने की घटनाएं होती है। हालाकि इसको लेकर कई बार अखबारों में खबरें चली लेकिन अभी तक नगर निगम व प्रशासन ने इसको संज्ञान में नहीं लिया।
100 फीट सड़क बनाने की हुई थी घोषणा
रावजी बाजार थाने से लेकर जबरन कॉलोनी तक के हिस्से में 100 फीट की सड़क व पुल के मुहाने के पास चौड़ीकरण करने की घोषणा ब्रिज के उद्घाटन के समय ही तात्कालीन विधायक उषा ठाकुर ने की थी लेकिन बाद में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का कहना है कि यदि ये सड़क बन जाए तो हादसे भी कम होंगे और लोडिंग वाहनों के जमावड़े के कारण लगने वाले जाम की स्थिति भी काफी हद तक खत्म हो सकती है।
रहवासियों में भय का माहौल
हालाकि पुल की इस ऊंचाई के कारण आसपास के रहवासी व दुकानदार लंबे समय से भय के माहौल में जी रहे हैं। उनका कहना है कि पुल से उतरने वाले वाहन काफी ओवरलोड होते हैं तथा ऊंचाई भी ज्यादा होने से कई बार अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग या वाहनों से टकरा जाते हैं यदि कोई बड़ा वाहन अनियंत्रित होकर सामने आ गया तो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।