इंदौर की बेटी ने दर्ज करवाया भोपाल के पति और सास पर केस
इंदौर। शादी के बाद सास ने कम दहेज के ताने दिए तो बहू के भाई ने ससुराल वालों को पांच लाख रुपए देकर उन्हें संतुष्ट किया लेकिन पांच लाख मिलने के बाद भी उसके साथ प्रताडना कम नहीं हुई। पति ने पत्नी को इस बुरी तरह पीटा कि वह मजबूर में मायके आ गई। पति मनाकर वापस ससुराल ले गया लेकिन उसके बाद फिर से प्रताडित करना शुुरु कर दिया। उसके बाद पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली।
महिला थाना पुलिस को फरियादी स्नेहा सेन निवासी स्कीम -74 ने शिकायत दर्ज करवाई कि 3 वर्ष पूर्व उनका विवाह भोपाल निवासी दीपक सेन से हुआ था। शादी के कुछ माह बाद पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग की गई। स्नेहा ने पुलिस को बताया कि सास पार्वती सेन दहेज के लिए ताने मांरती है और बार-बार कहती है कि बेटे की शादी कहीं ओर होती तो अच्छा दहेज मिलता। पीडिता ने इस मामले की जानकारी जब अपने भाई को दी तो भाई ने 5 लाख रुपए भी दिए लेकिन इसके बाद भी लालची परिवार का प्रताडित करना बंद नहीं हुआ। 6 माह पूर्व पीडिता के साथ पति ने मारपीट भी की जिसके बाद वह इन्दौर अपने मायके आ गई तो उसे पति मनाकर वापस ले गया और फिर प्रताडित करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पी?िता की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इंदौर
कम दहेज के ताने बाद पांच लाख दे दिए फिर भी प्रताडऩा
- 13 Sep 2024