इंदौर। देपालपुर तहसील में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बनेडिया तालाब (861 हेक्टेयर) इस साल कम बारिश के कारण 96 फीसदी खाली पड़ा है। पिछले साल 23 अगस्त को यह तालाब ओवर फ्लो हो रहा था। इस बार 13.385 मिलियन घन मीटर क्षमता वाला यह तालाब अब तक 0.523 मिलियन घन मीटर यानी 4 फीसदी भर पाया है। पिछले साल 23 अगस्त तक 19 इंच बारिश हो चुकी थी इस वर्ष अब तक 14 इंच बारिश ही हुई है। पिछले साल के मुकाबले 5 इंच बारिश कम हुई है, तालाब के नहीं भरने से बनेडिय़ा सहित आसपास ग्राम के ट्यूबवेल का वाटर लेवल तक नहीं बढ़ पाया है। तालाब के अधिकांश हिस्से में तो मवेशी चर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के एसडीओ एमएल सोनी बताते हैं इस बार बनेडिय़ा तालाब 4 फीसदी ही भर पाया है।
रबी की फसल लेने में होगी दिक्कत
तालाब नहीं भरने से रबी की फसल लेने में किसानों को दिक्कत होगी। क्योंकि आसपास के 15 गांवों के किसान इसी तालाब से सिंचाई कर रबी की फसल लेते हैं। इससे बनेडिय़ा, देपालपुर, बिरगोदा, किरखेड़ा, गोकुलपुर, भिड़ोता, मुंदीपुर, मुंडला, कलमा, चिमनखेड़ी, मुरखेड़ा, बड़ोली होज, जलालपुरा के किसानों को चिंता सताने लगी है।
मछली पालन भी होगा प्रभावित
देपालपुर व बनेडिय़ा के भोई समाज के करीब 400 परिवार यहां मछली पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं तालाब खाली रहने से मछली पालन भी प्रभावित होगा। यहां पर्याप्त सिंघाड़े की खेती भी नहीं हो पाएगी।
इंदौर
कम वर्षा का असर, बनेडिय़ा तालाब पिछले साल इस समय ओवर फ्लो हो रहा था, इस बार 96 फीसदी खाली है
- 24 Aug 2021