Highlights

इंदौर

कमरे में मिला युवक का शव

  • 31 Jan 2024

इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र स्थित जीवन ज्योति कालोनी में किराए से कमरा लेकर रहने वाले युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने मंगलवार को थाने पर आ कर सूचना दी, कि उसके घर में किराए से रहने वाले करण पिता गोपाल अंचल मृत अवस्था में मिला है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीथमपुर अस्पताल भिजवाया। युवक मूल रूप से मनावर का रहने वाला था और पीथमपुर स्थित एक कारखाने में काम करता था। उसका का एक दो वर्षीय बेटा भी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एन के खांडे ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में स्वास्थ केंद्र लाया गया था। शव के पोस्टमॉर्टम की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत साइलेंट अटैक से हुई है। मौत का खुलासा विसरा जांच के बाद हो सकेगा।