Highlights

देश / विदेश

कमरवारी इलाके में गोली चलने जैसी आई आवाज

  • 16 Feb 2023

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के श्रीनगर के कमरवारी इलाके में गुरुवार को गोली चलने जैसी आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षाबल की टीम मौके पर पहुंची। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि गोली जैसी आवाज आने पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची है। यह आवाज कैसे और कहां से आई, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
साभार अमर उजाला