अनूपपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं। चौपट राजा, चौपट सरकार, चौपट मध्यप्रदेश, चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नरसिंह कालेजेस, चौपट उद्योग धंधे, चौपट अर्थ व्यवस्था, चौपट नदियां, चौपट कानून व्यवस्था। यह आज की तस्वीर हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को सुबह अनूपपुर में थे। वे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के सिलसिले में दौरे पर हैं। कमलनाथ ने कहा कि अनूपपुर जैसा छोटा और धनी जिला है। अनूपपुर का धन का कितना उपयोग अनूपपुर में होता है। इसका क्या प्रतिशत है, अनूपपुर का धन सब्सिडराइज्ड करता है प्रदेश को। और अनूपपुर वंचित रह जाता है। नर्मदा में अवैध खनन पर भी कमलनाथ ने कहा कि यह पूरा प्रदेश देख रहा ह। 40 करोड़ का घोटाला हुआ है। 5 माह बचे हैं चुनाव में, मुझे विश्वास है कि एमपी के लोग मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
योजना और घोषणा की मशीन-
कमलनाथ ने कहा कि शिवराजसिंह को 18 साल बाद बहने याद आ रही हैं, किसान याद आ रहे हैं, कर्मचारी वर्ग याद आ रहे हैं और अपना पाप धोने के लिए यह योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। योजना की मशीन, घोषणा की मशीन, झूठ की मशीन और शिलान्यास की मशीन, यह शिवराज जी का डेली कार्यक्रम हैं। आज का मतदाता समझदार है।
84 के दंगों पर बोले कमलनाथ-मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं
। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए। मेरे खिलाफ 84 क्या 85, 86 में भी कार्रवाई नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छुपाने के लिए ये बातें कर रहे हैं। मेरे खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं है। वीडी शर्मा ने एक दिन पहले रविवार को कटनी में कहा था कि कमलनाथ के हाथ 84 के दंगों के खून से सने हुए हैं। उन पर एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी।
कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ बचा नहीं है। मेरी 45 साल की राजनीति में मुझ पर किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में दंगे हुए। वहां जो भी घटना हुई, मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई। 84 क्या 85, 86 में भी मेरे पर एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं। तब किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने जो दो नंबर के काम किए हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए वो इस तरह की बात कर रहे हैं।
वीडी शर्मा ने कहा था- कमलनाथ को होगी जेल-
वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 के सिख दंगों में कई हजार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बना था। दंगे के आरोप में सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे भड़काने का आरोप था। दूसरे जगदीश टाइटलर, जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं। सीबीआई ने शनिवार को उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है। सीबीआई व अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं, जल्द उनके ऊपर आरोप तय होंगे।
हमने वोटों, बीजेपी ने नोटों से बनाई सरकार-
अनूपपुर पहुंचे कमलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने वोटों से सरकार बनाई थी। भारतीय जनता पार्टी ने 2020 में नोटों से सरकार बना ली। मैं मुख्यमंत्री था। मैं भी सौदा कर सकता था। मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं बनाना चाहता था। मैं कुर्सी के लिए अनैतिक समझौता नहीं करना चाहता। 15 महीनों में शिवराज सिंह ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा था, जो बेरोजगारी में नंबर वन, आत्महत्या में नंबर वन, महिलाओं पर अत्याचार पर नंबर वन था।
कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 महीने की सरकार में अपनी नीति एवं नियत का परिचय दिया और शिवराज सिंह पूछते हैं कमलनाथ ने 15 महीनों में क्या किया? शिवराज जी किसी भी मंच पर आ जाइए, उधर खड़े हो जाइए, मध्य प्रदेश की जनता मेरी गवाह हैं। आप 18 साल का हिसाब दीजिए। मैं 15 महीने का हिसाब देता हूं। कृषि क्षेत्र में हमने कर्जा माफी की शुरूआत की। हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। अनूपपुर में लगभग 22 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ।
राज्य
कमलनाथ का बड़ा हमला, मध्यप्रदेश में 18 महीने में 1800 घोटाले
- 23 May 2023