भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेस विधायकों ने रविवार देर शाम राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया, कई जिलों में धारा 144 लगाकर शिवराज सरकार आदिवासी दिवस मनाने से रोक रही है। कमलनाथ ने कहा, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे शिवराज सरकार ने स्वैच्छिक कर दिया है।
कमलनाथ ने राज्यपाल को यह बताया कि हर ब्लॉक में आदिवासी दिवस को मनाने के लिए राशि भी दी थी, लेकिन इस बार सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। कमलनाथ ने आदिवासियों के अन्य मुद्दों से भी राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने बताया, मेडिकल कॉलेज में आदिवासी वर्ग के बैकलॉग के पद पर अन्य वर्ग के लोगों की भर्ती की जा रही है।
कमलनाथ ने राज्यपाल से नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध भी किया। उन्होंने यह भी बताया, खंडवा समेत कई जिलो में आदिवासी वर्ग के मकान तोड़े जा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में वनाधिकार कानून का उल्लंघन भी हो रहा है। इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री विजया लक्ष्मी साधे और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि जनता के बीच में जाकर बताएं कि कांग्रेस ही आदिवासियों की हितैषी है, जबकि बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी है।
भोपाल
कमलनाथ की राज्यपाल से मुलाकात
- 09 Aug 2021