Highlights

इंदौर

कमलनाथ ने इंदौर में उठाया पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सवाल

  • 23 Apr 2022

इंदौर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को इंदौर आए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर प्रदेश व केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। कहा, पेट्रोल के दाम बढऩे पर पहले सीएम शिवराजसिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी कितना विरोध करते थे। लेकिन 120 रुपए तक पहुंच चुके पेट्रोल के दामों पर दोनों की चुप्पी है। उन्होंने कटाक्ष किया कि मप्र में शराब सस्ती है लेकिन पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं है। मप्र में विधानसभा चुनाव में केवल 17 महीने ही बचे हैं। यहां की जनता समझदार है, जनता सच्चाई का साथ देगी