Highlights

राज्य

कमलनाथ बोले-आप ही कह रहे, मेरे मुंह से कभी सुना

  • 28 Feb 2024

भाजपा जॉइन करने की अटकलों पर कहा- आप चलाते हो, फिर मुझसे पूछते हो
छिंदवाड़ा। 17 से 19 फरवरी तक चली दलबदल की अटकलों के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया ने उनसे पूछा- ह्यअटकलों पर कब विराम लगेगा? जवाब में कमलनाथ ने कहा, ह्यये आप लोग ही कह रहे हैं। मेरे मुंह से कभी सुना। कोई इशारा हुआ। आप ही चलाते हो, फिर मुझसे पूछते हो। पहले आप चलाना बंद कीजिए।ह्ण
पूर्व सीएम छिंदवाड़ा में 5 दिन तक रहेंगे। पार्टी कार्यकर्तार्ओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ह्यकांग्रेस जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी। चर्चा चल रही है।ह्ण
कमलनाथ ने पहले की तरह ही दलबदल पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा। उनके जवाब के बाद एक बार फिर यह चर्चा है कि उनके मन में क्या चल रहा है? छिंदवाड़ा में कहा- विकास की नई यात्रा शुरू करेंगे, फिर दिल्ली रवाना हुए।
19 फरवरी को कमलनाथ-नकुलनाथ ने दिल्ली में सुबह 11 बजे अपने समर्थकों व विधायकों की बैठक ली। कहा- मैंने कभी कहा ही नहीं कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं। हालांकि, बंद कमरे में और क्या बात हुई, ये बाहर नहीं आई।