Highlights

भोपाल

कमलनाथ बोले- ये देशभर में दंगे-फसाद करा रहे.

  • 07 Apr 2023

शिवराज का पलटवार- डर दिखाओ, वोट पाओ; नरोत्तम ने कहा- जहर उगलना इनकी परंपरा
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इसी दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं- आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है। मुझे प्रदेश संभालने दीजिए। आप चाहते हैं कि मैं यहां बंधकर रह जाऊं, तो मैं बंध कर रह जाता हूं। आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है? पूरे देशभर में क्या हो रहा है। पूरे देशभर में ये दंगे - फसाद करा रहे हैं।
कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात कहकर क्या कहना चाहते हैं। डर दिखाओ, वोट पाओ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जहर उगलना कांग्रेस की परंपरा है। कभी कमलनाथ के करीबी रहे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी हमला बोला है।
सलूजा ने यह वीडियो ट्वीट कर कहा- हनुमान भक्त श्री नाथ जी, रोजा इफ्तार में रोजेदारों से कह रहे हैं कि अब आपको छिंदवाड़ा संभालना है। दंगों का भय दिखाकर साथ लेने का प्रयास।
शिवराज बोले- मप्र इस समय शांति का टापू-
कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इससे उनकी कुटिलता जाहिर होती है। एक तरफ वे हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं। दूसरी तरफ रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात कहकर क्या कहना चाहते हैं। क्या वे सबको इकट्ठा कर उनके वोट हासिल करने गए थे। ये स्तरहीन और घटिया राजनीति है। मध्यप्रदेश शांति का टापू है इस समय, कहां दंगे हो रहे हैं मप्र में? ये बदनीयती है, कुटिलता है, तुष्टिकरण कर कमलनाथ वोट हासिल करना चाहते हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।
नरोत्तम ने कहा- कांग्रेस को एक नहीं रख सके, देश को रहने दें-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, रोजेदारों के बीच बैठकर विष वमन करना, भय, अलगाव पैदा करना, ये कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है। पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में दंगे - फसाद की बात क्यों करना थी। कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। पिछले चुनाव में भी अल्पसंख्यक समाज के बीच में बैठकर इस तरह की बातें कर रहे थे। कब तक कमलनाथ जी इस तरह की सांप्रदायिकता का विष वमन करेंगे। ये कोई कांग्रेस की मीटिंग थोडे़ ही थी। कमलनाथ जी कांग्रेस को एक नहीं रख पाए, देश को तो एक रहने दो।