Highlights

इंदौर

कर्ज चुकाने के लिए की थी हत्या

  • 31 Jan 2022

महिला के अंधेकत्ल में पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा
इंदौर। दो दिन पूर्व देपालपुर में किराना दुकान संचालित करने वाली वृद्ध महिला की लूट के उद्देश्य से हत्या के बाद आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के करीब हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों ने पूछताछ में घटना करना स्वीकारा है। एक आरोपी को कर्जा चुकाना था। इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
ग्रामीण एसपी भगवतसिंह विरदे ने देपालपुर अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को लूट और हत्या को ट्रेस करने के निर्देश दिए और अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। सभी बिंदुओं पर पुलिस इस मामले में जांच में जुटी और अलग-अलग टीमों में एक टीम को सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए। पुलिस ने शंका के आधार पर पास के हसनाबाद गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। संभावना जाहिर की जा रही है कि यह दोनों वही शख्स है जिसने किराना कारोबारी महिला की हत्या की है। सूत्र बताते हैं कि एक आरोपी को हजारों रुपए कर्जा चुकाना था इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने इसकी अधिकृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने सैफ और अशरफ को हिरासत में लिया है। जिन दोनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके बारे में बताया जा रहा है कि एक शख्स ऑटो मैकेनिक लाइन से जुड़ा हुआ है तो दूसरा इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का काम करता है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। संभवत: आज शाम तक इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।