रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बड़ी सौर गांव में करंट लगने से सास-बहू की मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच नहाने के बाद जीआई तार पर सास ने कपड़े सुखाने डाले थे। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई। सास को करंट लगता देख वह उन्हें बचाने दौड़ी। ऐसे में वह भी चिपक गई। पुलिस का कहना है कि कच्चे घर में विद्युत सप्लाई की तार लगी थी। वहीं, दूसरी तरफ आंगन में कपड़े फैलाने के लिए जीआई तार लगी थी। दोनों आपस में टच हो गई, इस कारण हादसा हो गया।
कांग्रेस नेता मिश्रा की क्राइम ब्रांच में की शिकायत
भोपाल। पटवारी परीक्षा को लेकर अब बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के खिलाफ भोपाल की क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। मिश्रा ने पटवारी परीक्षा को लेकर वीडियो ट्वीट किया था। भाजपा ने इस वीडियो को झूठा बताया है। शिकायत में मिश्रा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक अब 22 को
भोपाल। 19 जुलाई को होने वाली मध्यप्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक केंद्रीय नेताओं के दिल्ली में व्यस्त होने के चलते टल गई। अब यह बैठक 22 जुलाई को होगी। इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। बैठक में मप्र के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित करीब 13-14 नेता मौजूद रहेंगे।
भोपाल
करंट लगने से सास-बहू की मौत
- 20 Jul 2023