Highlights

इंदौर

करंट से दो मजदूरों की मौत

  • 07 May 2024

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र ग्राम  बोरखेड़ी नावदा मार्ग पर एक मकान  निर्माण के दौरान ट्रॉली पर बैठे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है। दोनो  ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गए।
पुलिस ने मृतकों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए हैं।  पुलिस मामले की जांच कर रही है की हादसा कैसे हुआ। किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया घटना सोमवार दोपहर 4 बजे करीब की है यहां नावदा मार्ग पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था इस दौरान मकान की छत भरी जा रही थी तभी यहां ट्राली में बैठकर काम कर रहे हैं दो मजदूर जिनके नाम बबलू और संतोष है जो वही के निवासी हैं। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है अभी मामले की जांच जारी है।