Highlights

इंदौर

करोड़ों की अफीम मामले में ट्रक मालिक,गैरेज संचालक बनेंगे आरोपी

  • 06 May 2023

इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने कुछ दिन पहले ट्रक से करीब ढाई करोड़ की अफीम जब्त की थी। इस सिलसिले में ट्रक चालक को पकड़ाा था। उसकी सूचना पर टीम ट्रक मालिक और गैरेज संचालक के घर पहुंची लेकिन दोनों फरार मिले। उन्हें भी केस में आरोपी बनाया जा रहा है। वहीं मणिपुर में दंगे के चलते टीम वहां नहीं गई। तीन दिन पहले नारकोटिक्स विंग ने बेटमा के पास ट्रक से ढाई करोड़ रूपए की 80 किलो अफीम जब्त की थी। टीम ने ट्रक संचालक सूजानाराम ठाकरा निवासी बाड़मेर को गिर तार किया था। उसे रिमांड पर लिया गया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसे एक ट्रिप के 25 हजार रूपए मिलते थे। उसने ट्रक मालिक हरिराम निवासी सांचेर का नाम बताया है और यह भी बताय कि कैबिन में बाक्स वहीं के एक गैरेज संचालक ने बनाया था। इसके चलेत टीम ने दोनों के यंहा छापा मार लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों को भी आरोपी बनाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ट्रक मालिक के पकड़े जाने पर मणिपुर के तस्कर का पता चलेगा।