इंदौर। महू में आर्मी माक्र्समैनशिप यूनिट में करोड़ों का गबन करने वाले क्लर्क हवलदार और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हवलदार शासकीय रुपए को अपने और अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में डालता था। वह रुपए दोनों ने ट्रेडिंग में लगा दिए, जो की डूब गए। यह पूरा गबन दोनों ने कैसे किया और उसमें और कौन शामिल है? इसकी जांच की जा रही है।
ग्रामीण एसपी हितीका वासन ने बताया कि आर्मी की माक्र्समैनशिप यूनिट के अधिकारियों ने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया था। इसकी जांच में दो लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया। आर्मी मार्कमैनशिप युनिट इन्फैंट्री स्कूल महू की शासकीय निधि से करीबन 1 करोड़ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू शशि कांत कनकने, अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिंह चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी देवेश पाल के नेतृत्व में थाना महू पुलिस स्टाफ की टीम गठित कर आरोपियों की तत्काल पतारसी के लिए आदेशित किया। इसकी निशान देही पर एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के निवास स्थान लुधियाना पंजाब और आरोपी के परिजनों के घरों में जाकर दबिश दी।
आरोपियों को सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी संतोष कुमार तिवारी को लुधियाना पंजाब और आरोपी दीपशिखा को पुलिस टीम ने रेडिसन ब्लू होटल दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी संतोष कुमार से पूछताछ कर एएमयू यूनिट की सार्वजनिक निधि खाते से छल पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए स्वयं और अपनी साथी दीपशिखा के खाते में ट्रांसफर करना बताया।
इंदौर
करोड़ों के गबन में हवलदार लुधियाना और उसकी गर्लफ्रेंड दिल्ली से गिरफ्तार
- 08 Apr 2023