Highlights

इंदौर

करोड़ों की धोखाधड़ी में महाराष्ट्र से पकड़ाया आरोपी

  • 23 Apr 2024

इंदौर के कारोबारी के साथ की थी वारदात
इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंदौर के कारोबारी के साथ ठगी करते हुए रुपए लिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि गत दिनों फरियादी मुकेश जैन श्रीधर मीडिया कॉर्न प्राइवेट लिमिटेड स्टरलेट टावर  तुकोगंज द्वारा यह रिपोर्ट दिखाई गई थी कि रानी दुर्गावती वर्धा जिला आदिवासी सहकारी सूत  गिरनी मर्यादित पहना जिला वर्धा के आरोपी गुलाबराव  पिता जानबापांढरे निवासी अरल थाना बाड़मेर जिला वर्धा हिंगणघात महाराष्ट्र द्वारा फरियादी की फार्म से कॉटन फैक्ट्री बनवाने के लिए करार किया गया था उसके एवरेज में 7 करोड़ की सिक्योरिटी मुकेश जैन ने जमा की थी एवं 5 करोड़ का कंस्ट्रक्शन उनकी फर्म के द्वारा वर्धा में किया गया था।
समिति के गुलाबराव  एवं उनके अन्य सदस्य द्वारा 7 करोड़ की सिक्योरिटी भी बैंक से निकाल ली गई और 5 करोड रुपए कंस्ट्रक्शन के भी पेमेंट नहीं किया। इस तरह 12 करोड़ का धोखाधड़ी की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए । केस दर्ज करने के बाद टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने वर्धा रवाना किया गया था। थाना तुकूगंज की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ग्राम  एरल थाना बाड़मेर जिला वर्धा तहसील हिंगणघात को गिरफ्तार किया गया है और उसको न्यायालय पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है।