सिनेमाई दुनिया में अक्सर काफी कुछ होता रहता है और कई बार ऐसे में कई गॉसिप्स सामने आती हैं, जो दर्शकों को ग्लैमर वर्ल्ड के लिए एक्साइटिड करती हैं। ऐसा ही एक किस्सा फिल्म अजबनी (Ajnabee) के दौरान का है, जहां कथित तौर पर बॉबी देओल (Bobby Deol) की पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को थप्पड़ रसीद दिया था, हालांकि कहा जाता है कि ऐसा हुआ या नहीं, इस बारे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन क्या थी गॉसिप, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
दरअसल ये पूरा मामला फिल्म अजबनी के दौरान का बताया जाता है। अजबनी, साल 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। उस वक्त बिपाशा की सिनेमाई दुनिया में शुरुआत थी और ऐसे में बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने उनकी मदद करने की ठानी। तान्या, फिल्म अजबनी में बिपाशा के कपड़ों में मदद करती थीं। हालांकि कहा जाता है कि ये बात करीना की मां बबीता को पसंद नहीं आई और उन्होंने तान्या को इस बात के लिए डांट लगाई।
बताया जाता है कि तान्या को समझ नहीं आया कि आखिर उन्हें क्यों डांटा जा रहा है, जिस वजह से उन्होंने पलटकर जवाब दे दिया। उस वक्त करीना भी इंडस्ट्री में करीब एक साल ही पुरानी थीं और ऐसे में तान्या का, बिपाशा की मदद करना उन्हें भी रास नहीं आया। koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि आगे बहस में तान्या ने करीना को थप्पड़ रसीद दिया, हालांकि कभी भी किसी ने खुलकर इस बात को नहीं कहा। लेकिन बाद में इंटरव्यूज में करीना ने, तान्या को पसंद नहीं करने की बात कही थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान