बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्डा, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं उसके पहले भी वो बीते कुछ सालों में काफी कम फिल्मों में ही नजर आई हैं, हालांकि इसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में इससे कुछ खास असर नहीं पड़ा है। करीना अक्सर खबरों में रहती हैं और इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में करीना कपूर खान, चप्पल और केक में काफी कंफ्यूज दिख रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर विरल भियानी ने करीना का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि करीना के सामने टेबल पर एक चप्पल रखी है, जबकि एक हुबहू इस चप्पल की तरह दिखने वाला केक। वीडियो में दिख रहा है कि करीना कपूर खान, चप्पल और केक के बीच काफी कंफ्यूज दिखती हैं और अच्छे से चेक करने के बाद ही केक कट करती हैं। वहीं वो केक को स्मेल करतीं भी दिखती हैं, जिसके बाद वो कहती हैं- 'मुझे इसे खाने में डर लग रहा है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
करीना कपूर खान ने शेयर किया वीडियो, इंस्टा यूजर्स ने लिए मजे
- 29 Mar 2023