बेंगलुरु. कर्नाटक की एक बस में हंगामा हो गया. यहां बस ड्राइवर पर आरोप लगा है कि उसने स्कूल जा रही लड़कियों पर बुर्का पहनने का दबाव डाला. इतना ही नहीं उसने छात्राओं को बुर्के के बिना बस में चढ़ने नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक, ये छात्राएं कमलापुर तालुक के ओकली गांव से बस में चढ़ी थीं. इनको बसवकल्याण में अपने स्कूल जाना था. चश्मदीदों के मुताबिक, बस ड्राइवर ने मुस्लिम छात्राओं से कहा कि वे बस में चढ़ने से पहले बुर्का पहन लें. ये भी दावा किया गया कि जिन लड़कियों ने हिजाब (स्कार्फ) पहना हुआ था उनको भी बस में चढ़ने नहीं दिया जा रहा था. ड्राइवर ने कहा कि मुस्लिम छात्राओं को वह बिना बुर्के के बस में नहीं चढ़ाएगा. चश्मदीदों ने बताया कि ड्राइवर ने कहा था, 'अगर आप मुस्लिम हैं तो हिजाब नहीं, बुर्का पहनें. तब ही बस में चढ़ने दिया जाएगा.' एक छात्रा जिसके सामने यह सब हुआ उसने बताया कि ड्राइवर ने सब छात्राओं से उनका धर्म पूछा था और फिर बुर्का पहनने को कहा. लेकिन जब छात्राओं ने ऐसा करने से इनकार किया तो ड्राइवर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा और बस में चढ़ने नहीं दिया.
साभार आज तक
देश / विदेश
कर्नाटक में छात्राओं से बोला बस ड्राइवर 'बिना बुर्का बस में नहीं बैठने दूंगा'
- 28 Jul 2023