इंदौर। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गंगवाल बस स्टेण्ड, मूसाखेड़ी चौराहा, पाटनीपुरा, कलेक्टोरेट समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। हालाकि इस दौरान पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि हत्यारों को तुरंत फांसी दी जाए तथा देश में आतंकी व देशविरोधी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
बजरंग दल के विभाग संयोजक तनु शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल एवं अन्य संगठनों ने शुक्रवार को कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आक्रोश जताते हुए द्वारिका जिला, बद्रीनाथ, जगन्नाथ तथा रामेश्वरम जिला में मुख्य स्थानों पर तख्तियां, बैनर, ध्वज आदि लेकर प्रदर्शन किया। इसी के साथ महू, सांवेर, बेटमा आदि स्थानों पर भी प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग की गई।
इंदौर
कर्नाटक में हत्या के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
- 26 Feb 2022