Highlights

मनोरंजन

करीना ने प्रेग्नेंसी पर अपनी बुक करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल की लांच, नाम को लेकर विवादों में घिरी

  • 14 Jul 2021

एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म को लेकर एक्सीरियंस शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार करीना ने प्रेग्नेंसी पर अपनी एक किताब लॉन्च की, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी, लेकिन इस किताब को लेकर अब करीना मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं।
दरअसल, करीना कपूर की इस बुक का नाम करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में बताया है। इस किताब के नाम पर लोगों ने विवाद शुरू कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आॅल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।  आॅल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने करीना की इस किताब के नाम पर आपत्ति जताई है। बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड यूसुफ ने कानपुर में एक बैठक का आयोजन किया और करीना कपूर की किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया। बोर्ड जल्द ही उनके खिलाफ शिकायत कर सकता है।