Highlights

कोरबा

कर्मचारी की 2 साल की बेटी के लिए कंपनी ने की 16 करोड़ की मदद, दुर्लभ बीमारी से जूझ रही

  • 23 Nov 2021

कोरबा। खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने खदानकर्मी की दुर्लभ बीमारी से जूझ रही दो साल की बच्ची के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये द‍िए हैं. यह खदानकर्मी छत्तीसगढ़ के कोरबा ज‍िले में द‍िपका खदान क्षेत्र में कार्यरत है.
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दिपका खदान क्षेत्र में काम करने वाले सतीश कुमार रवि की 2 साल की बेटी सृष्टि, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रही है. यह एक आनुवंशिक बीमारी है और जिसमें मरीज रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के स्टेम से तंत्रिका कोशिकाओं के क्षरण की वजह से मांसपेशियों की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रख पाता.
16 करोड़ का है इंजेक्शन 
इस बीमारी से बचाव के लिए सृष्टि को जॉलगेंसमा नाम का इंजेक्शन लगाना होगा जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. 
इस बारे में कंपनी ने ट्वीट करते हुए बताया, "सीआईएल का मानना है कि इसके कर्मचारी और उनके परिवार ही इसकी असली संपत्ति हैं. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित 2 साल की सृष्टि का इकलौता इलाज Zolgensma इंजेक्शन है जिसके लिए 16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. वह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, दपिका में ओवरमैन का काम कर रहे सतीश कुमार रवि की बेटी है."
साभार आज तक