Highlights

इंदौर

कर्मचारी के वेतन से रुपए काट हितग्राही को दिलवाए

  • 16 Oct 2024

नगर निगम आयुक्त ने जनसुनवाई में किया आवेदनों का निराकरण
इंदौर। नगर निगम आयुक्त ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार के आवेदनों का निराकरण किया। हाथों हाथ आवेदकों को राहत दी गई। केवाईसी नहीं करने पर कर्मचारी के वेतन से रुपए काटकर हितग्राही को दिलवाए गए।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान पेंशन हितग्राही लक्ष्मीबाई वाडिया द्वारा पेंशन नहीं मिलने का आवेदन देने पर जांच में पाया गया कि केवायसी समय पर नहीं करने से लक्ष्मीबाई को पेंशन नहीं मिली।
उन्होंने जोन क्रमांक 9 के एनआरवाय प्रभारी के वेतन से 1 हजार की राशि काटकर संबंधित हितग्राही को दिलवाई। साथ ही पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
इसी तरह प्रमोद कनेरिया को उनके पिता की मृत्यु पर पिछले 4 साल से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई थी। केस का निराकरण कर प्रमोद को ड्राइवर के पद पर हाथों-हाथ नियुक्ति आदेश दिया। जनसुनवाई में 18 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।